दरभंगा : मिल्लत कॉलेज छात्र संघ की टीम ने प्रिंसिपल से मिलकर कॉलेज की समस्या से अवगत कराया

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : मिल्लत कॉलेज छात्र यूनियन के सभी सदस्य मिल्लत कॉलेज के समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला एवं बरस अताउर रहमान के साथ भेंट की और प्रधानाचार्य के सामने कॉलेज के विभिन्न समस्याओं को रखा। जिसमें नया ब्लैक बोर्ड सभी वर्ग में लगाने हेतु कचरा जमा करने के लिए डस्टबिन एवं केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में बिजली का वायरिंग एवं परिसर को साफ सुथरा रखने के लिए वार्तालाप किया।

प्रधानाचार्य ने सभी समस्याओं पर त्वरित कारवाई करते हुए उसी समय संवेदक को बुलाकर तमाम समस्याओं का निदान हेतु वर्क ऑर्डर दे दिया। ज्ञातव्य हो के मिल्लत कॉलेज स्टूडेंट यूनियन में छात्रों के हित में लगातार काम करने की ललक है और छात्रों के हित का काम करते रहते हैं।

छात्रसंघ की टीम में अध्यक्ष रेहान अहमद खान, छात्र संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज आलम, जनरल सेक्रेट्री राहिला प्रवीण, ज्वाइंट सेक्रेट्री रेहान रजा, काउंसिल मेंबर अमन नवाज खान, अखलाक अहमद, शम्स तबरेज, शादाब आजम, जियाउद्दीन और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जीशान खान मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School