मधेपुरा : सेविका-सहायिकाओं को दिया गया ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को बुधवार को चौसा प्रखंड परिसर सभागार में  जागरुकता प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के सेविका व सहायिका ने हिस्सा लिया।

??

इस इस दौरान मास्टर ट्रेनर कर्नल आनंद के द्वारा ईवीएम व वीवीए पैट के तकनिकी जानकारियों से सेविका और सहायिका को अवगत कराया। ट्रेनर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है। सरकार की मंशा है इसकी जानकारी सभी तक पहुंचे। सेविका सहायिका समाज से सिधे जुड़ी हुई है जिससे उनमें जागरुकता जरुरी हैं।

    इस अवसर पर  प्रखंड कृषि पदाधिकारीबाल सह पर्यवेक्षक उद्यानंद अभिलाषी, ट्रेनर कर्नल आनंद, दीपक कुमार, मोहम्मद नासिर आलम, बाल विकास परियोजना से एलएस अहिल्या कुमारी,शबाना आलिया, तथा चौसा प्रखंड की सैकड़ो सेविका सहायिका मौजूद थी।


Spread the news
Sark International School