दरभंगा/बिहार : दरभंगा पुलिस को आज एक बड़ी सफलता उस समय मिली जब लहेरियासराय थाना पर वाहन चेकिंग की प्रक्रिया चल रही थी। उसी दौरान लहेरियासराय थाना पर एक व्यक्ति को देशी कट्टा और एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि जिले के कई जगहों पर मोटरसाईकिल चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लहेरियासराय थाने के पास काले रंग की अपाची मोटरसाईकिल को रोका गया तो उस पर बैठा एक व्यक्ति फरार हो गया जबकि दूसरे की तालाशी ली गई तो उसके पास से कमर में छिपाकर रखा गया लोडेड कट्टा बरामद किया गया है। उसकी पहचान हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौरी कोठी निवासी प्रेम कुमार साहु के पुत्र शिवनंदन कुमार साहु के रूप में हुई है जो बेता स्थित एक क्लिनिक में काम करता है।
पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी से ये उम्मीद लगाई जा रही है कि पुलिस द्वारा किसी अनहोनी के घटित होने का खुलासा हो सकता है।