वैशाली : सूफी अबूबकर तेगी का निधन, जनाजे की नमाज बृहस्पतिवार को

Sark International School
Spread the news

शराफत खान की रिपोर्ट 

पातेपूर/वैशाली/बिहार :  तेगिया सिलसिले के बुजुर्ग सुफी अबुबकर तेग़ी का निधन मंगलवार की देर रात कोलकाता में हो गई । उनके निधन पर पैतृक स्थान महुआ प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर भदवास सहित पूरे पातेपूर प्रखंड क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया। नमाजे की जनाज़ा गुरुवार दो बजे दिन में पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के चक सिमडवारा स्थित मदरसा फैज़ाने हुसैन के करबला मैदान में होगी ।

उक्त बातों की जानकारी उनके पुत्र मौलाना मुफ़्ती अबुनसर मिस्बाही ने दी । उनके निधन पर मुफ्ती अली रजा मिस्बाही, मोहम्म्द नईम खान, राजद के महुआ प्रखंड अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार नसीम रब्बानी, डॉ0 इरफान खान, कारी जावेद अख्तर फैजी, मौलाना आसीफ रज़ा, मुफ्ती हामीदुलकादरी, कारी अफ़रोज़, मौलाना कसीमुलहक, हाफीज सईद, हाफ़िज़ शोहरत वैशाल्वी, मोहम्म्द मुर्तजा सहित दर्जनों लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया।


Spread the news
Sark International School