नालंदा : पटना रैली को लेकर जिला कांग्रेस की बैठक

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा / बिहार : आगामी 3 फरवरी को पटना में आयोजित रैली के मद्देनजर जिला कांग्रेस इलाकी की एक बैठक शहर के राजेंद्र आश्रम धनेश्वर घाट में आयोजित की गई। बैठक में सबसे दिवंगत विधान पार्षद खुर्शीद मोहम्मद मोहसीन की आत्म की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और महागठबंधन से उनकी पत्नी को बिहार परिषद सदस्य बनने की मांग की।

बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की। पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पटना में 3 फरवरी की रैली को सफल बनाने में अभी से ही जुट जाएं। सभी प्रखंड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला है और पुरे प्रखंड में दिबार लेखन, बैनर, पोस्टर से पाट देना है। बैठक को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक नोशादउन नबी उर्फ पप्पू खान ने कहा कि हमारी प्रमुखता है कि अधिक से अधिक संख्या में 3 फरवरी को गांधी मैदान में आयोजित कांग्रेस रैली में शामिल होने के लिए जनता से सम्पर्क करें। पप्पू खान ने कहा कि हम बिहार शरीफ विधानसभा से छोटी- बड़ी 400 गाड़ी पटना रैली में जाएंगे। सोगरा हाई स्कूल के मैदान से 7 बजे गाड़ी खुलेगी। बैठक को  पुर्व प्रत्याशी आफरीन सुल्ताना ने भी बैठक को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर मोहम्मद हैदर अंसारी, संजय कुमार, मुन्ना पांडे, मोहम्मद शकील देशनवी, शिवरानी देवी, नरेंद्र शाही, राजीव कुमार, जमील असरफ जमाली, महेश सिंह, राजेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश शाही के अलावे सभी प्रखंड अध्यक्ष ने इस बैठक को संबोधित करते हुए तैयारी हेतु विचार विमर्श  किया और सुझाव भी रखें।


Spread the news
Sark International School