नालंदा/बिहार : जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के गोसाई मठ में एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मिलन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी थे। मिलन समारोह में सबसे पहले फूलों का हार का माला पहनाकर आए हुए सभी नेताओं का स्वागत किया गया और अभिनंदन किया गया । इस मिलन समारोह में पूर्व मंत्री वृषण पटेल के अलावे हम पार्टी के कई नेता मौजूद थे । मिलन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि आज बिहार में अपराधियों का बोलबाला है। सरकार नाम की कोई चीज नहीं है । उन्होंने नीतीश सरकार पर खूब गरजे और कहा कि नीतीश कुमार सभी विभागो के कार्य में पूरी तरह से विफल है। उन्होंने कहा कि मछली पर बैन लगाना अच्छी बात है लेकिन या बैन सिर्फ पटना में लगाया गया जो सही नहीं है, मछली की बिक्री पर पूरे बिहार में रोक लगाना चाहिए था ।
उन्होंने कहा 15 सालों से मछली पालने वालों को कोई भी ट्रेनिंग नहीं दी गई, यह बहुत ही बिहार सरकार के लिए शर्म की बात है। इस अवसर पर लोजपा के नेता रविंद्र कुमार त्रिपाठी अपने दर्जनों सहयोगियों के साथ हम पार्टी का दामन थाम लिया और जीतन राम मांझी ने हम पार्टी के ट्रेड यूनियन का बिहार अध्यक्ष रविंद्र कुमार त्रिपाठी को मनोनीत किया।
मांझी ने कहा कि आने वाले चुनाव में जुमले वालों को सबक सिखाया जाएगा। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा सीट बंटवारे पर कहा कि सरकार एनडीए की चल रही है, इसलिए पहले बिहार में एनडीए अपनी सीटों की घोषणा करेगी तभी यूपीए महागठबंधन सीट का घोषणा करेगी। हम सभी पार्टियों में सीटों का बंटवारा हो गया है। सिर्फ एनडीए द्वारा सीटों की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं ।
सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मंत्री वृषन पटेल ने कहा कि बिहार में सरकार हर मोर्चे पर विफल है । चारों तरफ अपराधियों का बोलबाला है।
सभा को संबोधित करने वालों में हम के नेता इंजीनियर अजय यादव, गीता पासवान ,चंद्रमणि कुमार मनी, डॉक्टर संतोष कुमार सुमन, पूर्व मुखिया कैलाश यादव ,पूनम पासवान ,योगेंद्र यादव ,अर्जुन पासवान ,कुलदीप कुमार ने भी सभा को संबोधित किया इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।