मधेपुरा : सेविका-सहायिका का अनिश्चितकालीन हड़ताल ख़त्म, लौटी काम पर

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
संवाददाता, चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड में आज सेविका सहायिका ने सामूहिक रूप से हड़ताल ख़त्म कर अपना-अपना योगदान पत्र बाल विकास परियोजना कार्यालय में समर्पित कर  अपने कार्य पर  वापस लौट आई।

मालूम हो कि 5 दिसंबर 2018 से पूरे बिहार की सेविका सहायिका  अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थी । इधर यूनियन के महासचिव कुमार बिंदेश्वर के साथ समाज कल्याण विभाग के साथ वार्ता चल रही थी कोई  निष्कर्ष नहीं निकल पाया था, लेकिन बीते 15 जनवरी को कुमार बिंदेश्वर का बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री के साथ वार्ता हुई, जिसमें 12 सूत्री मांगों पर सहमति बनी और आश्वासन दिया गया। जिसके उपरांत आज सेविका सहायिका ने अपना हड़ताल वापस कर अपने कार्य पर लौट आई ।  बताया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा जितनी राशि दी जा रही है उसका 50% राज्य सरकार राशि देगी, इसके बाद से आज चौसा बाल विकास कार्यालय में सेविका सहायिका ने सामूहिक रूप से अपना योगदान पत्र समर्पित कर  कार्यालय के सामने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपनी ख़ुशी का इजहार की ।  इस दौरान प्रखंड सचिव ब्यूटी कुमारी ने बताया कि सरकार ने हमारी 15 सूत्री मांगों में से सिर्फ 12 सूत्री मांगों पर ही अपनी सहमती जताई है, बाकी तीन मांगों के लिए भी हम लगे रहेंगे।

इस मौका पर सेविका सहायिका चन्दन कुमारी, रूबी कुमारी, ललिता कुमारी, तबस्सुम खातून, मिश्रित बानो, मीनू मंजरी, रिंकू राय, रीना कुमारी, पूनम देवी, रेखा कुमारी, नुसरत खातून समेत सैकड़ों सेविका सहायिका उपस्थित थी।


Spread the news
Sark International School