मधेपुरा : आग लगने से दो घर जल कर राख, झुलसने से एक मासूम की मौत 

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : थाना क्षेत्र के बैसाढ़ पंचायत स्थित वार्ड नं0पांच में अचानक मंगलवार की रात सोट सर्किट से आग लगने से महादलित परिवार के दो घर जलकर राख हो गए, वहीँ आग में झुलस जाने से  एक मासूम की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड नं 5 निवासी चंदन ऋषिदेव के घर मे अचानक आग लगने से दो आवासीय घर  पूरी तरह जलकर राख हो गये ।  वहीँ चंदन ऋषिदेव के दो वर्षीय पुत्र टुनटुन कुमार भी आग में बुरी तरह झुलस गया जिसकी मौत मौके पर ही हो गई ।

  इस दुखद घटना के बाद ग्रामीण बबलू यादव,रोशन कुमार,राजीव कुमार  सहित  अन्य लोगों  ने सीओ से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी मुआवजा देने की मांग की।


Spread the news
Sark International School