मनीगाछी/दरभंगा/बिहार : सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के चनौर स्थित जगन्नाथ पेट्रौल पंप को अपराधियों ने लूटने का असफल प्रयास किया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिना नम्बर प्लेट के न्यू स्कॉर्पियो एस 3 जिस पर सवार 06 बदमाश ने पेट्रौल पंप पर काम कर रहे नोजल मैन नीतीश कुमार से पैसे देने की मांग करने लगे नही देने पर मारपीट करने लगे। ठीक उसी वक्त चनौर के ही राम यादव अपने ट्रैक्टर में तेल भराने जैसे ही पंप पर पहुंचा तो देखा कि नोजल मैन से मारपीट कर रहे थे जब उन्होंने इसका विरोध किया तो बदमाशो ने उन से ही उलझ गया। मौका पाकर कर्मी ने कार्यालय में बैठे प्रमोद कुमार यादव, बिनोद कुमार यादव एवं दानी यादव को इसकी जानकारी दी।
उसके बाद सूचना पाकर प्रभारी थानाध्यक्ष देवनाथ शर्मा तत्परता दिखाते हुए बेहतर पुलिसिंग की नमूना पेश करते हुए पाँच मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुँचकर जलेगर गाँव निवासी श्रीराम यादव के पुत्र रंजीत कुमार यादव, पैदल ही भाग रहे चक्का गाँव निवासी हरेराम यादव के पुत्र शोभा यादव को खदेड़ कर पकड़ लिया। बाकी अन्य बदमाश भागने में सफल रहा। बाद में बेनीपुर डीएसपी उमेश्वर चौधरी, बहेड़ा इन्सपेक्टर राम लायक राम घटनास्थल पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष देवनाथ शर्मा ने बताया कि पकड़े गये बदमाश से पुछताछ कर मामले की छानबीन किया जा रहा है।