नालंदा/बिहार : जिले में बढ़ती चोरी के घटना पर पुलिस भी कड़ी नजर रखी हुई है। आज दीपनगर थाना क्षेत्र के दरोगा बीघा गांव में पुलिस छापा मारकर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के सुंदरगढ़ में अरुण कुमार सिंह के घर से बड़े पैमाने पर चोरी हुई थी। जिसमें कट्टा के नोक पर जेबरात सहित काफी सामानों की लूट हुई थी।
उन्होंने बाताया कि इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए मामले उदभेदन करने के लिए एक टीम गठित की गई, जिसका नेतृत्वकर्ता बिहार शरीफ के एसडीपीओ मोहम्मद इमरान प्रवेज को बनाया। वहीँ इस टीम में इंस्पेक्टर मदन मोहन कुमार, बिहार थाना इंस्पेक्टर अशोक कुमार, दीपनगर थाना इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार, सुशील कुमार, बीआईयू के प्रभारी उदय कुमार को शामिल किया गया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की उदभेदन करने के लिए टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला और उसके बुनियाद पर दो अपराधी रौशन कुमार और गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया । इन दोनों अपराधियों ने चोरी की घटना में सम्मिलित होने की बात स्वीकार की । इन दोनों के सूचनार्थ चोरी में लूटे गए जेवरात एक देसी रायफल रोशन कुमार के घर से बरामद किया गया और रौशन कुमार के सूचना पर लूट में शामिल मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया। तथा दरोगा बीघा में छापेमारी के दौरान सुदामा कुमार एवं करण कुमार को गिरफ्तार करते हुए घर की तलाशी ली गई जिसमें एक देसी राइफल एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। इस तरह पुलिस की सक्रियता से जिले में एक बड़े चोरी के मामले का पर्दाफाश हो गया।