मधेपुरा :  निलंबन समाप्त करने एवं अन्य मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद खुला विद्यालय का ताला, छात्रों एवं ग्रामीणों में हर्ष

Sark International School
Spread the news

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगंज में उत्पन्न गतिरोध काफी कोशिशों के बाद आज मंगलवार को समाप्त हो गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) मधेपुरा नारद कुमार द्विवेदी ने स्थल पर जाकर जांच किया, जांचोरांत निर्णय लिया गया कि निलंबित एचएम गौतम कुमार गुप्त का निलंबन जल्द ही समाप्त किया जाएगा एवं राशि रिकवरी के आदेश को स्थगित किया जाएगा। निलंबन रद्द होने तक प्रभारी एचएम विद्यालय का संचालन करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार निलंबित एचएम गौतम कुमार गुप्त तत्काल प्रभाव से पुरैनी में योगदान देंगे। गौरतलब है कि निलंबन अवधि में उन्हें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय घैलाढ़ में योगदान देने का आदेश जारी हुआ था। डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा) नारद कुमार द्विवेदी ने कहा कि ग्रामीणों, छात्रों व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों का समर्थन बताता है कि गौतम कुमार गुप्त कर्तव्यनिष्ठता एवं ईमानदारीपूर्वक विद्यालय का संचालन कर रहे थे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि योग्य शिक्षकों को हमेशा से ही अभिभावकों, छात्रों व ग्रामीणों का समर्थन मिलता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निलंबन वापसी की प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी और अविलंब गौतम कुमार गुप्त को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगंज पदस्थापित किया जाएगा।

ग्रामीणों के आग्रह पर गौतम कुमार गुप्त द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार को खोला गया। विद्यालय का ताला खुलने से छात्रों, अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।

मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता, बीआरपी बीआरसी बिहारीगंज युगेश्वर नायक, शिक्षक प्रमोद कुमार वरुण, गंगाधर राम समेत विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यगण, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School