मधेपुरा : पंचायत सरकार भवन, चौसा पूर्वी में खुला आरटीपीएस काउंटर

Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखंड  अंतर्गत चौसा पूर्वी  पंचायत सरकार भवन  में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन मंगलवार  को मुखिया कुमारी माला एवं  प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार भारती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर मुखिया कुमारी माला ने कहा कि चोसा पूर्वी पंचायत  के लोगों को अब  जाति, आवासीय, आय एवं अन्य पर प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, अब यह सारी सुविधाएं पंचायत सरकार भवन में ही उपलब्ध रहेगी। मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन कुमार मंडल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन आवेदन का निष्पादन डिजिटल हस्ताक्षरित  पत्र प्राप्त करने की सुविधा लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दायर परिवार की अंतिम आवेदन देखने की सुविधा सहित अन्य कार्य की सुविधाएं पंचायत में ही मिलेगी। वहीं (पंचायती राज) प्रखंड परियोजना प्रबंधक अरुण कुमार भारती ने बताया कि अब लोगों को अपने पंचायत से बाहर यह सुविधा के लिए जाना नहीं पड़ेगा और अपने पंचायत में ही जाति आय निवास एवं अन्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

मौके पर कार्यपालक सहायक बबलू कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिता कुमारी, प्रखंड समन्वयक निर्भय कुमार,  फेस लेटर नरेंद्र कुमार, अकाउंटेंट प्रवीण कुमार, सरपंच छत्तीष  सिंह,  उप मुखिया प्रतिनिधि ज्योतिष मंडल, पंचायत सचिव राजकुमार राम, पंचायत समिति डोली देवी, सुमन कुमार यादव,  वार्ड सदस्य धर्मदेव यादव, शैलेन्द्र  यादव, सुनीता देवी, विजय कुमार मंडल, रामोतार मंडल, डा  श्यामल किशोर मंडल, राजो मंडल, पुरुषोत्तम कुमार, विपिन कुमार मंडल, सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news