दरभंगा : भाकपा माले ने बिहार में 6 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही, दोनो सरकार पर साधा निशाना

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : भाकपा माले के जिला कार्यालय पंडसराय में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य और मिथिलांचल प्रभारी धीरेन्द्र झा ने कहा कि देश, समाज, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सत्ता से भाजपा को बाहर करना आज देश की ज़रुरत बन गया है। देश की संवैधानिक संस्थाओं को नकारने और पंगु बनाने के आरोपी प्रधानमंत्री की दोबारा वापसी सजग राष्ट्र कबूल नहीं कर सकता।

भाकपा माले कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंन कहा कि भाजपा विरोधी ध्रुवीकरण का बिहार में भाकपा माले अहम किरदार है। हमारी कोशिश है कि भाजपा को बिहार में शून्य पर आउट करने के लिए विपक्षी दलों के बीच व्यापक संश्रय बने और इसमें वामपंथ की महत्वपूर्ण भूमिका हो। उन्होंने कहा कि गठबंधन को देखते हुए भाकपा माले 6 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। आगे उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार ने किसानों के साथ बड़ा अन्याय किया है। कर्जमाफी तो दूर की बात रही, घोषित फसल क्षति मुआवजा न तो बाढ़ के समय का मिला और न ही इस साल के सुखाड़ का सरकार ने दलितों, गरीबों और बेकारों को ठगा है।

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार, अपराध और अपराधियों को संरक्षण दी जा रही है। इस अवसर पर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता आर.के सहनी, इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School