सुपौल/बिहार : फारबिसगंज-सहरसा बड़ी रेल लाइन आमान परिवर्तन में हो रही देरी के खिलाफ नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद के नेतृत्व में 20 जनवरी को राघोपुर रेलवे स्टेशन पर धरना दिया जाएगा। इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने देते हुए कहा कि सिमराही,राघोपुर, गनपतगंज, डुमरी में जन सम्पर्क अभियान कर लोगों को आन्दोलन में अपना सहयोग देने का अपील किया गया है।
समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहा कि फारबिसगंज-सहरसा बड़ी रेल-लाइन आमान परिवर्तन परियोजना में हो रही देरी के वजह से आमजनों में काफी निराशा व आक्रोश है व नागरिक संघर्ष समिति इस दिशा में अब सड़क से संसद तक कि लड़ाई लड़ने को तैयार है। वही समिति के सैफ अली खान ने कहा कि किसी भी रेल परियोजना में मेगा ब्लॉक अंतिम प्रक्रिया मानी जाती है, जबकि मेगा ब्लॉक लिए लगभग 8 साल बीत गए है पर अब तक कार्य पूरा न होना कोशी-सीमांचल की जनता के भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।
उन्होंने बताया की आगामी 20 जनवरी को राघोपुर रेलवे-स्टेशन पर धरना प्रदर्शन की लिखित सूचना आरपीएफ पदाधिकारी, एवम स्टेशन प्रबंधक को आज दे दी गई है।
मौके पर संघर्ष समिति के सदस्य गौरव चौधरी, अक्षय सिंह,राजा चौधरी,अंसार अहमद, शमसेर आलम,शमीम अख्तर, अब्दुल्ला सहित अन्य लोग शामिल थे।