वैशाली/बिहार : ज़िले की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक सह जदयू प्रदेश महासचिव डॉ0 आसमा परवीण विगत कई माह से गरीब मजदूर के लिए निशुल्क दवा एवं स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन कर रही हैं।
डॉ0 आसमा परवीण ने आयोजित स्वास्थ जाँच शिविर में कहा कि मानव की सेवा हीं सब से बड़ा धर्म है, मानवता की सेवा की यह श्रृंखला अनवरत चलती रहेगी। उक्त बातें रविवार को मीसा क्लिनक हाजीपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ आसमा परवीण ने चेहराकलाँ प्रखंड के विशुनपुर अड़रा पंचायत भवन परिसर में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सह जागरुकता शिविर को संबोधित करते हुए कही।
उक्त शिविर में कुल 365 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच कर एक सप्ताह की मुफ्त दवाइयाँ दी गयी। इस दौरान डॉ आसमा परवीन के द्वारा मरीजो को विभिन्न प्रकार के रोगो से बचाव के लिए सभी अंगो की नियमित साफ-सफाई करने तथा पौष्टिक व संतुलित आहार लेने का परामर्श दिया गया।
ज्ञात हो कि विगत चार माह से डॉ.परवीन द्वारा महुआ विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच सह जागरूकता शिविर लगाकर निर्धन व लाचार मरीजो का मुफ्त इलाज करती है। उन्होने कहा की वे जीवन के अंतिम क्षणों तक दीनो और पीड़ीतो की सेवा करती रहेंगी।
मौके पर मो. फिरदौश आलम, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हिमांचल कुमार, कृपाशंकर, मो.इम्तेयाज, अजय सिंह, देवकुमार, राजु, जीतेन्द्र, वशिष्ठ नारायण गुप्ता आदि गणमान्य लोगो ने शिविर के सफल संचालन में सक्रिय सहयोग दिया।