बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहारीगंज प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगौरा के मैदान में जूनियर स्टार क्रिकेट क्लब के द्वारा टी-ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के फाइनल मुकाबले में गंगौरा की टीम ने बिहारीगंज टीम को 6 विकेट से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में बिहारीगंज की टीम का गंगौरा के मैदान पर लगातार यह चौथी हार बताया गया।
गंगौरा टीम के कप्तान सौरभ झा ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने फेसला किया। बिहारीगंज की टीम बल्लेबाजी करते हुए 18.1 ओवर में सभी विकेट गवाकर 159 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। बिहारीगंज के खिलाड़ी इजरायल ने 42 और सूरज ने शानदार 35 रन बनाये। गंगौरा टीम के घातक गेंदबाज आशीष ने 4 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए, निहाल 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट और सनी ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी गंगौरा टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। गंगौरा के दोनों ही सलामी बल्लेबाज ने सधी हुई बल्लेबाजी कर निहाल ने 56 और अमित अंकित 36 रन बनाए, प्रशांत ने 30 रन, सौरव ने 13 रन, रिशव 7 और आशीष ने नाबाद 2 रन बनाए। वहीं बिहारीगंज के गेंदबाज इजरायल 1 बंटी 1 दिकर 1 और मलिंगा ने 1 विकेट लिए।
मेन ऑफ़ द मैच का खिताब निहाल को दिया गया उन्होंने 56 रन 3 विकेट लिए । विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ी को मुख्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से कप प्रदान किया। मेन ऑफ द सिरीज और टुर्नामेंट के टाॅप बैट्समैन, टाॅपर क्षेत्ररक्षण का पुरुस्कार गंगौरा टीम के खिलाड़ी अमित अंकित को दिया गया, टुर्नामेंट का टाॅपर गेंदबाज का पुरुस्कार गंगौरा टीम के खिलाड़ी सनी सिंह को दिया गया। निर्णायक की भूमिका सौरव सिंह और अमरजीत ने निभाया। उद्धघोषक के रूप में टुनिलाल और प्रशांत रहे।
मौके पर मोहनपुर के मुखिया प्रतिनिधि संजय दास, पंचायत समिति प्रतिनिधि शंकर कुमार, विद्यानंद महतो, हीरालाल महतो, मंचन सिंह, सोना सिंह, अजित राय, आदित्य झा, भानु झा, मोहित, मोदी, मानस, प्रशांत, ऋतिक, रोहन , रंजीत, अशोक, सहित कई गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।