कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : थाना क्षेत्र के कुमारखंड पंचायत स्थित वार्ड नं0 11 मे रविवार की रात करीब 2 बजे कपड़ा व्यवासी के घर मे चोरी करने आये चोर को ग्रमीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया । जानकरी अनुसार कपड़ा व्यवासी दयानंद यादव रात करीब 2 बजे जब पेशाब करने जागे तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ है जैसे ही दरवाजा बंद करने गये तो देखा दो व्यक्ति घर मे चोरी कर रहे है। देखते ही हल्ला मचाने लगे तो चोर घर की टट्टी तोड़ कर भागने लगे, ग्रामीण ने चोर का पीछा कर धर दबोचा, इस दौरान एक चोर भागने में कामयाब रहा। पकड़े गये चोर की पहचान दिलखुश कुमार यादव उर्फ दूखन है। जबकि दूसरा आरोपी चोर अमित कुमार मंडल भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना तत्काल ग्रामीणों ने पुलिस को दिया, एसआई कमलेश्वर प्रसाद, एसआई बीरेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुच कर चोर को हिरासत में लेकर थाना लाया ।
थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिक दर्ज किया गया है। पकड़े गये आरोपी के साथ मे 2 हजार रुपया नगद कुछ कपड़े मिले हैं। आरोपी को न्याययिक हिरासत भेजने की तैयारी की जा रही है।