छातापुर/सुपौल/बिहार : बॉलीवुड की मशहूर प्लेबेक सिंगर सपना अवस्थी समेत अन्य कई नामचीन कलाकारों ने सोमवार को छातापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सुरपत सिंह उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अपने जलवे बिखेरते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम सह खिचड़ी भोज के दौरान कलाकारों ने हजारों श्रोताओं के बीच खुले मंच पर सुरीली गीतों की ताबर तोड़ प्रस्तुति करते हुए कुछ ऐसा शमा बांध दिया मानों लोग अपनी जगह से टिक से गए।
समाजसेवी व छातापुर की बहू बेटी कविता मिश्रा एवं पेनोरमा ग्रूप के निदेशक संजीव मिश्रा के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कविता मिश्रा, संजीव मिश्रा समेत अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया गया।
मौके पर पनोरमा ग्रूप पूर्णियां के निदेशक श्री मिश्रा, चैंबर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष जगतलाल वैश्यंत्री, बाबा कंस्ट्रक्सन के विक्रम झा, प्रिसीपल कुमकुम भट्टाचार्य, प्रो एस एम झा, डॉ शक्तिनाथ झा, लंबोदर झा, राजकुमार झा, अंतरराष्ट्रीय ब्राहमण महासंस्था आरक्षण ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष बिमल झा, ख़ादिमें-ए-मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन कर रहे सुप्रसिद्ध उद्घोषक रेजा फैजी ने अपनी चुटकीली और मनमोहक अंदाज से लोगों का खुब मनोरंजन किया और उनकी तालियां बटोरीं। कार्यक्रम दौरान के आयोजित खिचड़ी भोज में हजारों लोगों ने स्वादिष्ट खीचड़ी का लुप्त उठाया। प्रसाशन द्वारा कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त इंतजाम किये गए थे।
सिंगर सपना अवस्थी ने अपनी सुरीली गीतों के दम पर दर्शकों का खुब मनोरंजन किया, बन्नू तेरी अखियां सुरमेदानी, चल छैंयां छैंयां छैंयां छैयां चल छैंया छैंया, जो बीच बजरिया तुने पकड़ी मेरी बैयां तो मैं सबको बोल दूंगी, दिलवालों के दिल का करार लुटने मै तो आई हूँ यूपी बिहार लूटने, साथ छोड़ु ना तेरा चाहे दूनियां हो खफा ये है मेरा फैसला हो रब्बा, मैं ये नहीं कहती प्यार मत करना किसी मुसाफिर से … जैसी मधुर गीतों से खूब धमाल मचाया। सपना अवस्थी का साथ सिंगर विनय कुमार अच्छा साथ दे रहे थे।
कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची गायिका आरती अन्नू ने तेरे संग प्यार में नहीं छोड़ना, कहां ये आप जवाने के बाद आए हैं तथा तेरे वास्ते मेरा इश्क सुफियाना जैसी गीतों पर खुब तालियाँ बटोरी। इभेंट आर्गनाईजेशन सुनील सुमन के मार्गदर्शन में किया गया ।
मौके पर पैनोरमा ग्रुप के निदेशक सह कार्यक्रम के ऑर्गनाइजर संजीव मिश्रा ने बताया कि समाजसेवी कविता मिश्रा एवं उनका एक ही उदेश्य है मानवता की सेवा तथा समाज सेवा । पैतृक गांव होने के नाते उन दोनों का छातापुर वासियों से हार्दिक लगाव है। कहा कि पनोरमा स्कालर्स का मूल सिद्धांत संस्कार, सेवा और समर्पन है ।
ग्रूप के द्वारा पूर्णियां में पनोरमा सीटी बनाया गया है । उच्च स्तरीय स्कूल का निर्माण कराया गया है। यहाँ छात्रों को उत्कृष्ठ शिक्षा दी जाएगी और किताब व ड्रेस भी मुफ्त में दिया जाएगा। कहा कि छातापुर विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए पुर्णिया में छातापुर निवास भवन बनाया जा रहा है, जहाँ उपचार व अन्य कार्यों के लिए पुर्णिया जाने वाले लोग वहां रह सकेंगे जहाँ उन्हें जरूरत के लिहाज से सभी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा ।