
वरीय उप संपादक
किशनगंज/बिहार : किशनगंज जिले के 29 वें स्थापना दिवस के मौके पर किशनगंज के डी एम, एस पी, विधायक मुजाहिद आलम, जिप अध्यक्षा रुकैया बेगम ने संयुक्तरुप से दीप जलाकर स्थापना दिवस की आग़ाज की । इस मौके पर डी एम महेन्द्र कुमार और एस पी कुमार आशीष ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी ।

मुख्य कार्यक्रम असफाकुल्लाह स्टेडियम में आयोजित किया गया था । जहां कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था ।एक तरफ फ्रेंडली क्रिकेट मैच, क्वीज प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों को आयोजित कराया जा रहा था । जहां पुरस्कारों का भी वितरण किया गया ।
