किशनगंज : धूमधाम से मनाया गया जिला का स्थापना दिवस, कार्यक्रम में उर्दू को नजरअंदाज करने पर भड़के जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष, कहा मुख्यमंत्री से करूँगा शिकायत

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार  : किशनगंज जिले के 29 वें स्थापना दिवस के मौके पर किशनगंज के डी एम, एस पी,  विधायक मुजाहिद आलम, जिप अध्यक्षा रुकैया बेगम ने संयुक्तरुप से दीप जलाकर स्थापना दिवस की आग़ाज की । इस मौके पर डी एम महेन्द्र कुमार और एस पी कुमार आशीष ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम को संबोधित करते जिलाधिकारी

मुख्य कार्यक्रम असफाकुल्लाह स्टेडियम में आयोजित किया गया था । जहां कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था ।एक तरफ फ्रेंडली क्रिकेट मैच, क्वीज प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रमों को आयोजित कराया जा रहा था । जहां पुरस्कारों का भी वितरण किया गया ।

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

कुल मिलाकर स्थापना दिवस के समारोह में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष एवं किशनगंज के प्रभारी संगठन मंत्री ने जब माईक संभाला तो समारोह में उर्दू भाषा में एक भी बैनर ना देख भड़क गये । और कहा कि उर्दू सूबा-ए-बिहार की दूसरी जुवान है ,जिसकी यहाँ अवहेलना की गई है ।जिसकी शिकायत मैं मुख्यमंत्री से करुंगा । सवाल भी माकुल था, जहां फरोग ए उर्दू के लिए सभी इसकी ताईद अभी कुछ हीं माह पहले किया ,आज उसी उर्दू को भुला दिया गया । जिससे उर्दूदां लोग काफी नाराज दिखे । पर होनी तो होकर रही।

प्रोग्राम में एम एल सी डा.दिलीप कुमार जयसवाल, जिप अध्यक्षा रुकैया बेगम, एस डी एम फिरोज अख्तर सहित अन्य गणमान्य जन मौजूद थे । जबकि मंच संचालन माड़वाड़ी कालेज के प्रो.सजल कर रहे थे ।


Spread the news
Sark International School