सुपौल/बिहार : मानववादी जनता पार्टी ने अंसारी टोला हनुमाननगर छिटही में “गांव-गांव डगर-डगर” जन सम्पर्क यात्रा प्रोग्राम आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अबू नसर मंसूरी ने किया, तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर फिरोज मंसूरी थे।
मानववादी जनता पार्टी गांव गांव डगर डगर के माध्यम से लगातार बिहार में जन सम्पर्क यात्रा कर रहे हैं, इसी यात्रा क्रम में सुपौल भी एक महत्वपूर्ण पड़ाव था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माजपा के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर फिरोज मंसूरी ने कहा की देश की तकदीर और तस्वीर में परिवर्तन मानववादी विचारधारा के माध्यम से ही संभव है अज्ञानी धर्म और जाती का बन्धन इस विचारधारा में अवरोध पैदा करती है ।
उन्होंने कहा की भारत का संविधान ही मुक्ती का मार्ग है, संविधान बचेगा तभी देश बचेगा। संविधान का शासन ही बहुजनों का शासन है । अशिक्षा बेरोजगारी भुखमरी जात पात लोकतंत्र के लिये चुनौती है । मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है । वर्तमान निती निर्माताओं की प्राथमिक सूची से यह मुद्दे गायब है बल्कि वह मुद्दे सम्मिलित हैं । जिसने देश को खंड खंड बांट दिया चाहे कोई परिस्थिति हो मानववादी जनता पार्टी हमेशा जनहित के सवाल उठाती रहेगी । उन्होने कहा की कांग्रेस और भाजपा की सरकारें बेरोजगारी और चुनावी वादा पूरा करने के बजाय आरक्षण का लालीपोप परोसती रही है। आरक्षण व्यापक समस्या का समाधान नही है। बहुजन पिछड़ों के नाम पर राजनिति करने वालों ने गुपचुप तरीके से सांमंती शक्ति से सांठगांठ कर लिया है। बल्कि अपने अवैध अकूत संपत्ति को बचाने के लिये उन्होंने विरोधियों के सामने घुटने टेक दिये हैं । सवर्ण आरक्षण बिल पर सबका मुखौटा उतर चुका है ।
मंसूरी ने कहा कि गरीबों को अपनी लड़ाई खुद से लड़नी होगी, वरना हमारा लोकतंत्र चंद सियासी परिवार का खिलौना बन कर रह जायेगा। देश को शहजादा पालटिक्स पर विराम लगानी ही होगी, तभी सही माईने में सबका साथ सबका विकास संभव होगा ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पार्टी के जिला अध्यक्ष अबूनसर मंसूरी ने कहा कि कोसी कमिश्नरी में चिकित्सा की बदहाल स्थिति है। अविलम्ब एक एम्स जैसा हास्पिटल बनना चाहिए, मदरसा एजुकेशन में बिहार तेजी से पिछड़ रहा है । यूवाओं में बेरोजगारी चरम पर है और बहस मंदिर मस्जिद की हो रही है। मानववादी जनता पार्टी सुपौल जिला में पचास हजार यूवाओं को पार्टी से जोड़ कर बेरोजगारी जैसे अभिशाप का समाधान खोजेगी ।
कार्यक्रम को मौलाना सफिक आलम, मो० नूर आलम, मो०आरीफ, मो० अब्दुर्रज्जाक, मो०निजाम, मो० यासिन, पूर्व उप मुखिया मो०मोकिमुद्दीन, अनिल पासवान, जागेश्वर ऋषिदेव, संतोष यादव, मो०हसन, उप मुखिया मो०सलामत, हाजी मुहम्मद हसन, मो० जमालुद्दीन, मो०जकीर, पूर्व सरपंच हाजी प्रोफेसर ईदुर्रहमाम ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने राजद से त्याग पत्र देकर मानववादी जनता पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष प्रो०फिरोज मंसूरी के समक्ष ग्रहण की ।