अररिया : खेल से स्वस्थ रहने के साथ अनुशासन की भावना का होता है विकास – डॉ०रिजवान

Sark International School
Spread the news

जफ़र अहमद
उप संपादक

अररिया के कोसी मैदान में आयोजित किया गया खेल समारोह, विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया

अररिया/बिहार : खेल से बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक कौशलों का विकास होता है। बच्चा खेल की मदद से टीम वर्क भी सीखता है। स्वस्थ रहने के साथ ही जीवन मे अनुशासन की भावना का भी विकास होता है। उक्त बातें स्टूडेंट्स इस्लामिक आर्गेनाईजेशन ऑफ इंडिया के सीमाँचल क्षेत्रीय संयोजक सह प्रदेश सलाहकार समिति, एस०आई०ओ० बिहार के सदस्य डॉ रिज़वान ने एस०आई०ओ० अररिया द्वारा जूनियर एसोसिएट्स सर्कल के बच्चों के लिए आयोजित खेल दिवस कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह मे कही।

रविवार को कोसी मैदान, मिल्लत नगर अररिया में जूनियर एसोसिएट्स सर्किल के बच्चों के लिए खेल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पाँच प्रकार के खेलों से संबंधित प्रतियोगिता रखी गई थी। कार्यक्रम के आयोजक शादान अरशद,  सह आयोजक अताउर्रहमान, पूर्व जिला सचिव फैजान अहमद, सदस्य नदीम अहमद, नगर अध्यक्ष मुशीर आलम एवं नगर सचिव रेहान अहमद, डॉ०रिजवान की देखरेख में यह प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन अलशम्स एकेडमी के प्रांगण में हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में अररिया मशहूर शायर व शिक्षाविद जनाब शमसुलहोदा मासूम, शकेब अरसलान, सरवर नदवी, जे०एन०यू० के पूर्व छात्र नासिर जमील मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School