उदाकिशुनगंज: बीड़ीरणपाल- बिहारीगंज -पुरैनी सड़क बना जानलेवा – अधिकारियों ने भी झाडा पल्ला
2008 में आई भीषण प्रलयंकारी बाढ़ से पुल और पुल से सटी करीब 200 मीटर सड़क बह गयी
आस-पास के लगभग 50 हजार लोग है प्रभावित, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश व्याप्त
उदाकिशुनगंज/ मधेपुरा /बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय से बीड़ीरणपाल जाने वाली सड़क पर वार्ड नम्बर एक के मठ टोला के करीब बना पुल पुरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। सड़क की स्थिति जानलेवा बनी हुई है । बावजूद इसके एक तरफ अधिकारीगण इसके जीर्णोद्धार कराने के बजाय जिम्मेदारियों से पल्ला झाड रहे हैं तो दूसरी तरफ स्थानीय जनप्रतिनिधि इसे नजर अंदाज कर रहे हैं ।
ज्ञातव्य है कि 2008 में आई भीषण प्रलयंकारी बाढ़ से पुल और पुल से सटी करीब 200 मीटर सड़क बह गयी थी । जिसे ग्रामीणों ने आपस में चंदा और श्रम दान देकर किसी तरह सड़क को चलने लायक बनाया है। एक तरफ तो पुल बिल्कुल टूट कर धस भी चुकी है। यह टूटा हुआ पूल आने जाने वाले राहगीरों और छोटे बड़े वाहनों के लिए जोखिम भरा और जानलेवा है। कभी भी इस पुल पर बड़ी दुर्घटना घट सकती है। रास्ते का दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर इस पुल से गुजरते हैं। बावजूद इसके विभाग लापरवाह बना हुआ है ।ना तो किसी प्रशासनिक पदाधिकारी की नजर इस पर जाती है ना हीं किसी बड़े जनप्रतिनिधियों की।
देखें वीडयो :-