छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. समरेन्द्र मोहन चौधरी के सेवा निवृत्त होने पर रविवार को आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉ. नवीन कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. शंकर कुमार ने कहा कि लंबे समय तक छातापुर में पदस्थापित रहकर डॉ. चौधरी ने जो प्यार स्नेह कर्मियों समेत आमजनता को दिया है। उनके तहत आज उनको सभी का सम्मान मिला है।
उन्होंने कहा कि पिछले 32 बर्षों से कार्यरत डॉ.चौधरी हमेशा लोगों को चिकित्सा सुविधा को काफी कठिनाई झेलकर भी सहूलियत पूर्वक प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत रहकर जो सेवा दिया वो वाकई तारीफे काबिल रहा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के बीच कुशहा त्रासदी वर्ष 2008 में भी लोगो को उस दुर्गम स्थिति में जब प्रखंड़ के बिभिन्न पंचयात बाढ़ से प्रभावित था सारे रास्ता बाधित थे, उस समय मे भी उन्होने अपना बेहतर सेवा देकर अपना फर्ज अदा कर लोगों के दिल मे अपना जगह बनाने का काम किया। डॉ. चौधरी ने भी कर्मियों समेत आमजनता के मिले प्यार स्नेह को कभी नही भूलने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह सरकारी सेवा से भले ही सेवानिवृत हुये है, लेकिन छातापुर को हमेशा सेवा लाभ देने का कार्य करेंगे। सम्मान समारोह में डॉ. श्री चौधरी समेत उनकी पत्नी को दर्जनों कर्मियों ने सम्मानित किया।
सम्मान समारोह को स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद, बीसी रंजीत कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अनुभा चक्रवर्ती, रानी वर्मा, केशव कुमार साह उर्फ गुड्डू, संजय कुमार भगत, रामू झा, नवीन कुमार, डॉ गुलाम मुस्तुफा आदि ने संबोधित किया ।