दरभंगा : फिर एक फौजी हुआ साइबर अपराधियों का शिकार, सबसे बड़ा सवाल की अधिकतर साइबर क्राइम एक ही बैंक से ही जुड़ा क्यो?

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : ज़िला में न जाने अब तक ऐसे सैकड़ो मामलात सामने आए है जिसमे आम से लेकर खास लोग साइबर अपराधी के शिकार हो रहे है। सबसे चौकाने वाली बात ये है कि अधिकांश मामले एसबीआई बैंक से आखिर क्यों जुड़े होते है। इस बैंक पर लोगो का जितना विश्वास हुआ करता है, साइबर ठगी भी उसी तरह लगातार जारी है। बावजूद इसके इसे रोकने या अपराधियों के धर पकड़ के लिए कोई कारगर कदम नही उठाये जा रहे है।

ताज़ा घटना बेनीपुर प्रखंड से जुड़ा है। एक बीएसएफ जवान के खाता से साइबर अपराधियों ने 2 लाख, 55 हजार की राशि पर हाथ साफ कर दिया। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोर्थू निवासी सह बीएसएफ के जवान राधाकांत ठाकुर ने शनिवार को बहेड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात साइबर अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। दिए आवेदन में श्री ठाकुर ने कहा है कि बीएसएफ के पद पर त्रिपुरा के तिलियामुरा में पदस्थापित है। उनका बैंक खाता बेनीपुर स्थित एसबीआई के शाखा में है, जिससे साइबर अपराधियों ने विगत 28 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच में 2,55,000 रुपये की निकासी कर लिये जाने की जानकारी मुझे 3 दिसंबर को तब मिला जब वे तेलियामूरा स्थित एसबीआई से पैसे की निकासी के लिए गया।

उन्होंने कहा कि मैं अपने एटीएम का उपयोग अंतिम बार 27 अक्टूबर 18 को बेनीपुर स्थित इंडिया वन एटीएम से किया था। उसके बाद जब 3 दिसंबर को एटीएम से राशि निकासी करने गया, तो उनका खाता खाली मिला। बैंक डिटेल के अनुसार यह सारे निकासी बिहार के गया में की गई है। इस तरह की घटनाओं पर न तो एसबीआई शाखा के अधिकारी संजीदगी दिखा रहे है और न ही पुलिस महकमा।


Spread the news
Sark International School