मधेपुरा/बिहार : सर्व शिक्षा अभियान के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मरुआहा में तीन स्कूलों के बाल संसद सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजन किया गया। प्रशिक्षण संकुल समन्वयक दिनेश कुमार यादव ने दिया।
प्रशिक्षण देते हुए कॉर्डिनेटर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद स्कूली बच्चे अपने पद को समझेंगे और स्कूल में गतिविधि करके एक दूसरे को पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे। बच्चों को उसके पढ़ने के महत्व को बताया गया कि बच्चे अगर नहीं बढ़ते हैं तो उसको बाद में कितना पछताना पड़ता है। पढ़ाई हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है उसको बताया।
बाल संसद की सुगम कर्ता शिक्षिका नीरू रानी ने कहा कि बच्चे हीं देश के भविष्य हैं। इसलिए अभी से बच्चों को प्रधानमंत्री और संसद के सभी मंत्रियों का पद देकर उनके कार्य और दायित्वों का समझ विकशित किया जाता है। सभी बाल संसद के मंत्रियों को सेवा करने के महत्व बताया गया। बच्चों को आईडी कार्ड भी पहनाया गया।
मौके पर एचएम धीरेंद्र कुमार, शिक्षक प्रियदर्शी अनुज, सबिता कुमारी, राहुल सरोज, सज्जन प्रसाद, रिंकू कुमारी, सरोज कुमारी, बाल संसद में दिलखुश कुमार, सत्यम कुमार, पूजा कुमारी, संगम कुमारी आदि मौजूद थे।