कॉलेज बन गया है खण्डहर, अध्यापक नगण्य, विषय वार अध्यापकों की है भारी कमी
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहारी : उदाकिशुनगंज मुख्यालय क्षेत्र स्थित हरिहर साहा महाविधायल के छात्रों ने अब बिगुल फूंक दिया है। महाविद्यालय कि व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु छात्र संघ अध्यक्ष आदित्य कुमार सहित कई छात्रों ने मिलकर एसडीएम एसजेड हसन को ज्ञापन सौंपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में छात्रों ने कहा है कि विषय वार अध्यापकों की काफी कमी है। कला संकाय में भी पूरे विषय के अध्यापक नहीं हैं। कला, वाणिज्य, विज्ञान में विषय वार पढ़ाई हेतु अध्यापकों की नियुक्ति जल्द हो। सभी भवन खंडहर बन चुका है। एक भी भवन में बैठकर पढ़ने योग्य नहीं है। अनुमण्डल का यह एकमात्र सरकारी अंगीभूत इकाई है। दूर-दराज से छात्र शिक्षा प्राप्ति को आते हैं लेकिन सुदृढ व्यवस्था नहीं रहने के कारण छात्र को पठन पाठन में काफी समस्या आ रही है।
बहरहाल छात्रों ने एसडीएम से महाविधायल की व्यवस्था सुधार हेतु पहल करने की मांग की है। एसडीएम ने छात्रों को आस्वाशन दिया है कि महाविद्यालय की ओर विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। महाविद्यालय के विकास के मामले में हम समुचित पहल करेंगे।
मौके पर कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमार, कांसिल मेंबर प्रेमशंकर कुमार, सिंटू कुमार, संयुक्त सचिव गुलशन कुमार, महासचिव कृष्ण कुमार, सुमित कुमार, शंकर पासवान, अजित कुमार, ब्रजेश कुमार पोद्दार, पुष्पलता कुमारी, मानकिशोर कुमार, दिलमोहन कुमार, बिपीन कुमार सहित कई छात्र मौजूद थे।