मधेपुरा : बीएनएमवी कॉलेज, साहूगढ़ स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : शनिवार को बीएनएमवी कॉलेज साहूगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई।

 इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ केएस ओझा ने कहा कि वे केवल युवाओं के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण भारतीयों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ नारायण कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के पद चिन्हों पर चलकर समाज और राष्ट्र की बेहतर सेवा की जा सकती है। वहीं डॉ जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि स्वामी जी ने आध्यात्मिक ज्ञान के बल पर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। डॉ अजय कुमार ने कहा कि संभव की सीमा जानने का केवल एक ही तरीका है, असंभव से भी आगे निकल जाना। डॉ गजेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय युवा दिवस के सार्थकता पर बल देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को स्वामी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर देश के विकास के लिए प्रयास करना चाहिए। डॉ किशोर कुमार ने कहा कि स्वामी जी ने अपने ज्ञान की शक्ति के बल पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन किया। डॉ मनोज कुमार ने कहा कि स्वामी जी न केवल एक संत थे बल्कि महान दार्शनिक भी थे।

डॉ अशोक कुमार ने कहा कि स्वामी जी अपनी पुस्तक लेखन के द्वारा उन्होंने देश की महत्वपूर्ण सेवा की। डॉ जयप्रकाश भगत ने गुरु शिष्य संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे सदैव गुरु भक्त बने रहे।

इस मौके पर सत्यम कुमार, अमरदीप कुमार, अब्दुल कलाम, ऋषिकेश कुमार, प्रवीण कुमार पारो, जगदीश यादव, उत्तम कुमार यादव, गोपाल झा, प्रभात कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School