मो0 नदीम रब्बानी के साथ शराफ़त खान की रिपोर्ट
वैशाली/बिहार : ज़िला अंतर्गत चेहराकला प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल के नये प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत होने पर राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई दी हैं।
मालूम हो की पीछ्ले दीन बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री सह महुआ विधायक तेज़ प्रताप यादव के निर्देश पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पुर्वे ने चेहराकला प्रखंड क्षेत्र के मंसूरपुर हलैया गांव निवासी सुबोध कुमार राय को एक पत्र जारी कर समाज में अच्छे कार्य करने को लेकर चेहराकला प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। जिसको लेकर नव मनोनीत चेहराकला प्रखंड अध्यक्ष को दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बधाई देने वालों में मुख्य रूप से डीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष फैज खान, पुर्व मंत्री सह राजापाकड़ विधायक शिवचंद्र राम, राजद नेता मोहम्मद सरफराज एजाज, देव प्रसाद यादव, संजय कुमार राय, मोहम्मद हाशबी, पवन कुमार राय, रामेश्वर गुप्ता,उपेंद्र शाह,अशोक कुमार राय, मुखिया मंसूरपुर हलैया युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या कुमारी राय, छात्र राजद के पुर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव, युवा राजद के प्रदेश सचिव रामाशंकर यादव,युवा राजद के ज़िला सचिव आलोक भंडारी, राजद डीएसएस संजय पासवान , अजीत यादव, अमरेश यादव, छोटेलाल यादव, दिपक कुमार आदी दर्जनो नेताओं ने दी है बधाई ।