मधेपुरा : विश्वविद्यालय बचाओ – भविष्य बचाओ आंदोलन के दूसरे चरण संयुक्त छात्र संगठन द्वारा थाली पीटो कार्यक्रम

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय बचाओ – भविष्य बचाओ आंदोलन के दूसरे चरण के पांचवे दिन विश्वविद्यालय में थाली पीटो कार्यक्रम कर विश्वविद्यालय प्रशासन को कुंभ निंद्रा से जगाने का प्रयास किया गया।

संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के समस्या के निदान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्याओं को दरकिनार कर पटना और भागलपुर घूमने में मशगूल हैं। विगत दिनों छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट, बीएड में एक अंक से फेल छात्र, विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़ा, फर्जी प्राथमिकी दर्ज, वित्तीय अनियमितता, विश्वविद्यालय में वर्षो से लंबित प्रीपीएचडी परीक्षा, विश्वविद्यालय को खुद का प्रेस रहते हुए, विश्वविद्यालय का सारा काम प्राइवेट प्रेस में करवाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को आवेदन सौंपा गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की समस्या के निदान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इसलिए संयुक्त छात्र संगठन के कार्यकर्ता छात्रों की समस्या के लिए आंदोलन को बाध्य हो गए हैं।

मौके पर छात्र राजद प्रधान महासचिव जापानी यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव, लोजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष रविशंकर कुमार, अरुण जी, शशि शेखर, राजेश जी, छात्र राजद के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईशा असलम, सोनू कुमार, ऋषिकेश विवेक, माधव यादव, नवनीत यादव, बिट्टू कुमार, संजीव कुमार, नीतीश कुमार, भवेश कुमार, राजदीप कुमार, बिभीएम जिलाध्यक्ष राहुल पासवान, विश्वविद्यालय अध्यक्ष मुन्ना कुमार, मोहन कुमार, ललटू कुमार, अजीत कुमार, भवेश कुमार, सतीश मुर्मू, संजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रवीण यादव, रामलोचन साह सहित अन्य छात्र मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School