दरभंगा : दरभंगा एसएसपी बाबू राम ने 55 हजार नगद के साथ 6 शराब तस्कर के गिरफ्तारी की पुष्टि

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : शराब बंदी में भी शराब मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जिले में पुनः भारी मात्रा में शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने सिमरी थाना पर प्रेसकांफ्रेस कर बताया कि बिशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर डीह गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो जो दरभंगा की ओर से रामपुर डीह होते हुए सिमरी की ओर जा रही थी। उसे रोकने की कोशिश की गई तो पुलिस को देख कर भागने लगा। चारों तरफ से स्कॉर्पियो को घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। जब तलाशी ली गई, तो उसमें से 9 कार्टून में 472 शीशी 180’ का अवैध शराब बरामद किया गया एवं गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 55,000 रुपया नगद जब्त किया गया। उसकी निशानदेही पर एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो, 10 मोबाइल बरामद किया गया।

पूछताछ के क्रम में बताया कि एक ट्रक जिसमें 180 कार्टून शराब है, जो बनौली चौर में खड़ी है। जिसका ड्राइवर सुरेश है जो इसी में साथ बैठा है, जो गांव में ही लगाकर आया है। खरीदारी सही शराब की सप्लाई की जाती है और यह धंधा बहुत दिनों से किया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तो में केवटी थाना क्षेत्र के मेघा गांव निवासी रामदेव यादव के पुत्र सुनील कुमार, स्व. विजय यादव के पुत्र अमर कुमार यादव, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव निवासी स्व. राजेन्द्र यादव के पुत्र चन्द्रभूषण यादव, स्व. विमल यादव के पुत्र संतोष कुमार, सदर थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी स्व.अर्जुन दास के पुत्र राजीव दास, ड्राइवर समस्तीपुर जिले के वारिशनगर थाना क्षेत्र के पुरनाडी गांव निवासी पुलकित महतो के पुत्र मुकेश कुमार शामिल है।

मौके पर सदर डीएसपी अनोज कुमार, सिमरी थानाध्यक्ष पंकज कुमार उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School