बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : दरभंगा ज़िला के एक दूसरी घटना में बहेड़ा थाना क्षेत्र के मझौरा चौक के पास बोलेरो और बुल्लेट की आमने-सामने की टक्कर में भाजपा नेता और मझौरा निवासी राम नारायण ठाकुर बुरी तरह जख्मी हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह अपने घर आशापुर बुलेट मोटरसाईकिल से जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही बोलेरो ने ठोकर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच भेज दिया गया है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानील लोगों ने मझौरा चौक को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर बहेड़ा थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए लोगों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल करवाया। इधर बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।