अररिया : आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण के विरोध में छात्र संगठन एसआईओ की रैली

Sark International School
Spread the news

जफ़र अहमद
उप संपादक

अररिया/बिहार : सवर्ण आरक्षण के विरोध में छात्र संगठन स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया अररिया ने आज शाम 4 बजे शहर में रैली निकाली और सवर्ण आरक्षण का विरोध किया। यह रैली एडीबी चौक से निकलकर चांदनी चौक तक जाकर एक सभा में बदल गई। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व शाखा अध्यक्ष सह सदस्य, प्रदेश सलाहकार समिति एस०आई०ओ० बिहार डॉ०रिजवान ने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण बिल्कुल गलत है। आरक्षण, गरीबी उन्मूलन या रोजगार गारंटी कार्यक्रम नहीं है। सवर्णों के गरीबी उन्मूलन के लिए आर्थिक क्षमता बढ़ाने वाली नई पूंजीवादी आर्थिक नीति का खात्मा जरूरी है। केंद्र सरकार का आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण का फैसला मनुवादी एवं बहुजन विरोधी है, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।

एसआईओ के अररिया शाखा अध्यक्ष मुशीर आलम ने कहा कि यह विरोध किसी जाति का विरोध नहीं बल्कि वर्चस्ववादी मनुवादी मॉडल का विरोध है जो भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में नहीं स्वीकारता है। आर्थिक अस्थिरता और विकराल होती रोजगार संकट के दौर में सार्वजनिक उपक्रमों की मजबूती पर बात होनी चाहिए।

रैली को मो०मोनाजिर, जइम  अरशद, रेहान अहमद आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर फैजान अहमद, जकी मुजाहिद, अली रजा, शादान अरशद समेत कई छात्र एवं युवा मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School