मधेपुरा : राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर जिले के सभी बैंक कर्मी गए दो दिवसीय हड़ताल

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : केंद्रीय ट्रेड यूनियन द्वारा घोषित 2दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान पर मंगलवार को जिले के  सभी बैंक कर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए। इस दौरान बैंक के अधिकारियों एवं कर्मियों ने जो बैंक इस हड़ताल में शामिल नहीं थे उन्हें भी हड़ताल में साथ देने का अपील किया गया।

अपनी मांगों से अवगत कराते हुए बैंक अधिकारियों एवं कर्मियों ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 25 अप्रैल 2018 के ग्रामीण बैंकों के पेंशन समानता के निर्णय को इसकी मूल भावना के अनुरूप लागू किया जाये, सभी अस्थाई, आकस्मिक, अंशकालिक कार्मिकों का नियमितीकरण किया जाये, बैंकों के निजीकरण का विरोध – ग्रामीण बैंक ऐक्ट संशोधन विधेयक 2015 को वापस लिया जाये, अन्य भत्तों, लाभों, मृतक आश्रित नौकरी योजना, प्रोन्नति और भर्ती नियमों में पूर्ण समानता प्रदान की जाये, ग्रामीण बैंकों में बेहतर ग्राहक सेवा हेतु समय से और पर्याप्त स्टाफ की भर्ती और समय से प्रोन्नतियाँ सुनिश्चित की जायें, ग्रामीण बैंको के राज्य स्तरीय ढांंचे का निर्माण हो, केंद्रीय यूनियनों के संयुक्त प्लेटफार्म और अखिल भारतीय महासंघों के 12 सूत्रीय मांंगपत्र का समाधान किया जाये।

 यह हड़ताल बुधवाार तक जारी रहेगा। मौके पर उदित प्रियम, त्रिपुरारी चतुर्वेदी, राकेश कुमार, अनिल कुमार, मनीष कुमार, काजल कुमार, संकेत कुमार, पवन कुमार, हितेश कुमार, चंचल, अमरदीप, राजेन्द्र, संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School