मधेपुरा : छात्र-छात्राओं की समस्या से प्रति कुलपति को कराया अवगत, समस्या के समाधान का मिला आश्वासन

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री शशी शेखर कुमार बीएनएमयू के प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली से मिलकर छात्र-छात्राओं के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

प्रदेश सहमंत्री शशि शेखर कुमार ने कहा है कि विश्वविद्यालय कर्मचारियों की लापरवाही के वजह से आम छात्र – छात्राओं को परेशानी हो रही है। विश्वविद्यालय के कर्मचारी भ्रष्टाचारियों का गढ़ बनाने पर तुले हुए हैं. यह दोहरी नीति विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए दूर दराज से आने वाले छात्र छात्रा को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ख्याल रखा जाए।

 मौके पर उपस्थित पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के अन्य छात्र ने कहा की वे पीजी भौतिकी विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर 2014 -16 के नियमित छात्र है,  इस परीक्षा में कुल 20 छात्र सम्मिलित हुए थे. इस परीक्षा के परिणाम में केवल तीन छात्र ही उत्तीर्ण हुए और शेष 17 छात्र को फेल कर दिया। इससे पहले तीन सेमेस्टरों का भी परिणाम काफी चिंताजनक रहा है।  इसलिए विश्वविद्यालय कर्मचारियों की लापरवाही के वजह से छात्र हतोत्साहित हो रहे हैं और चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम असंतोषजनक रहा है। इससे पूर्व भी इस मामले को लेकर छात्र छात्राओं ने आवेदन दिया था।

मौके पर प्रति कुलपति ने छात्रों को आश्वासन देते हुए रिजल्ट में सुधार करने की बात कही। मौके पर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, अंशु कुमार, भानु प्रताप सिंह, कैलाश कुमार, लालू यादव, मुन्ना कुमार केसरी, मुकेश कुमार झा, मो नक्यूब आलम, मोहम्मद फिरोज आलम, मनीष कुमार, निधि रंजन, नितेश कुमार ठाकुर, रवि शंकर सिंह, रितेश कुमार झा, निधि कुमारी, त्रिदेव कुमार सिंह, अंकित कुमार सहित अन्य छात्र मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School