मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018 -19 के 27 वें दिन मंगलवार को बीएन मंडल स्टेडियम में घुरगॉव क्रिकेट क्लब बनाम एचपी फाउंडेशन के बीच मैच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद और लीग संयोजक संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से दोनों टीम से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दिये।
एचपी फाउंडेशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 213 रन बनाए। जिसमें सूरज 57 और कुमार अभिनव 52 रन बनाए, वहीँ घुरगॉव के गेंदबाज इमरान चार विकेट और साकिब दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी घुरगॉव क्रिकेट क्लब ने सभी विकेट खोकर से 143 रन बनाए। जिसमें इमरान 43 रन और राहुल 26 रन बनाए जबकि एचपी फाउंडेशन के गेंदबाज मानस दो विकेट, सूरज तीन विकेट और अभिषेक दो विकेट लिये, इस तरह एचपी फाउंडेशन ने पहला सेमीफाइनल मैच 70 रन से जीत लिया। निर्णायक की भूमिका में वसीम और अमरनाथ थे, स्कोर अमन थे।
मौके पर मौजूद जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भारत भूषण, लीग संयोजक संजीव कुमार, इकराम, टुनटुन एवं सभी खिलाड़ी मौजूद थे। सचिव अमित कुमार आनंद ने बताया कि बुधवाार को बीएन मंडल स्टेडियम में दूसरा सेमीफाइनल मैच अजहर इलेवन बनाम सिंहेश्वर 11 स्टार सिंहेश्वर क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।