छातापुर/सुपौल/बिहार : बैखोप अपराधियों ने लहना वसूली कर लौट रहे दवा कर्मचारी के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर 46 हजार रुपये लूट लिए । घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए ।
घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही है। पीड़ित दवा कर्मचारी जय प्रकाश राय ने बताया कि वह दवा दुकानदारों से दवाई का रुपये कलेक्सन कर मधेपुरा जिला के मुरलीगंज से ऑटो से लौट रहा था। इसी दौरान डहरिया दुर्गा चौक से उत्तर एसएच 91 पर दो बाईक पर सवार 4 अपराधी ने सुनसान जगह देखकर ऑटो को ओवरटेक कर ऑटो रुकवाते हुये उनसे तकादा के 46 हजार रुपये छीन लिये।
उन्होंने बताया कि जाते- जाते अपराधी हथियार को लहराते हुये घटना की जानकारी किसी को नही देने की भी धमकी दे गए। पीड़ित कर्मचारी न्यू सुनील मेडिकल एंड सर्जिकल एजेंसी फारबिसगंज में बतौर कर्मचारी के तौर पर काम करता है । मंगलवार को मुरलीगंज रूट का तकादा करने का जिम्मेवारी थी। जिसको लेकर वह अपने मिले कार्य अनुसार मुरलीगंज से रुपया कलेक्शन कर के ऑटो से छातापुर के रास्ते फारबिसगंज जा रहा था । अँधेरे का फायदा उठा कर दो बाइक पर सवार चार अपराधी ने ऑटो को ओवरटेक कर के डहरिया दुर्गा चौक के समीप ऑटो रुकवा कर मेडिकल स्टाप को बंदूक सटा कर रुपया का बैग छीन लिया । पीड़ित ने बताया कि अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर जदिया की तरफ तेज रफ्तार में भाग अगये । उन्होंने बताया कि लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी मफलर से अपने मुंह को ढके हुये था। जिसके कारण अपराधी के चहरे की पहचान नही हो सकी । घटना को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर रुपये बरामदगी समेत अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाबत थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि पुलिस मामलें की छानबीन में जुट गयी है ।