दरभंगा : आशा कार्यकर्ताओं का संघर्ष देर से ही सही रंग लाया, सरकार से सफल वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हुआ

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : आशा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालिन हड़ताल सोमवार की शाम आशा संघर्ष मंच के प्रतिनिधिमंडल और सरकार के साथ सफल वार्ता के बाद खत्म हो गया। इस उपलक्ष्य में आशा जिला मंत्री संयोगिता चौधरी कि अध्यक्षता मे आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी जीत की खुशी को लेकर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट में विजय दिवस मनाया।

आशा जिला मंत्री संयोगिता चौधरी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललित कुमार लाल सहित सभी पदाधिकारी को मिठाई खिलाकर आशा कार्यकर्ताओं की जीत का माला पहनाई।

सभा को संबोधित करते हुए पारामेडिकल कर्मचारी संघ के प्रदेश मिडिया प्रभारी अकील अहमद ने आशा कार्यकर्ताओं कि ऐतिहासिक जीत के लिए सरकार को और मिडिया कर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मिडिया ने लगातार आशा कार्यकर्ताओं का न्यूज सरकार तक पहुँचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओ के 12 सुत्री माँगो मे बिहार सरकार अपने कोष से प्रति माह एक हजार प्रोत्साहन राशि देकर सभी 12 सुत्री माँगो को पूरा किया है। जीत के इस खुशी पर सभी आशा कार्यकर्ताओं ने एक दुसरे को जित की माला पहना कर तथा मिठाई खिलाकर बधाई दी और एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर पीएचसी के बाहर पटाखे जलाकर खुब आतिशबाजी की।

इस अवसर पर डाॅ कमलेश ठाकुर, डाॅ जिवेश कुमार, डाॅ मनीष कमल, डाॅ इरशाद, स्वास्थ्य प्रबंधक शयाम नारायण, आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष अनवरी बानो, प्रखंड मंत्री रंजू झा, रेणु देवी, पिंकू देवी, विभा देवी, कौसर खातुन आदि मौजूद थी।


Spread the news
Sark International School