लुधियाना/पंजाब : माता नगर में मुस्लिम ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन की तरह से एक अजीमुश्शान जलसा गौसे आजम का आयोजन किया गया, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पंजाब माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन दिलबर्ग मोहम्मद खान और लुधियाना माइनॉरिटी सेल के चेयरमैन अहमद अली गुड्डू व नरूला जी इमरान खान ने शिरकत की। जलसा की निगरानी अनवर अली महासचिव पंजाब कांग्रेस पार्टी की तरफ से क्या गया और सैकड़ों गरीब बच्चों बुर्जग औरतों के लिए खाने का इंतेजाम भी क्या गया।
जलसे की सदारत करते हुए मौलाना फ़ारूक़ आलम रिज़वी ने कहा कि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नही होता, जलसा में शहर के नामवर उलेमाओं ने हिंसा लिया और मुस्लिम शियासत दानो को दिन के रास्ते पर चलते हुए शियासत करने और समाज के सभी वर्गों को साथ ले कर चलने की हिदायत की गई और देश मे अमन सन्ति के लिए भी खास तौर से दुआएँ की गई और कमेटी के कार्य कर्ताओं के लिए भी खास दुआ की गई ताकि इसी तरीके से कमिटी के नोजवान कार्यकताओं की हौसला अफजाई हो और आगे बढ़ चढ़ कर लोग मानवता की सेवा कर सके।
अनवर अली ने कहा कि हमारी संस्था गरीब लडकियों की शादी भी करवाती है और ग़रीब लोगों की हर मुमकिन मदद भी करतीं हैं। मौलाना फ़ारूक़ आलम रिज़वी ने मुस्लिम ह्यूमन राइट्स असोसिएशन के तमाम कोशिशों और नेक इरादों को सराहते हुए कहा कि बाकी संस्थाओं को भी इस कमिटी से सिख लेनी चाहिए।