मधेपुरा : मनरेगा योजना के तहत कम मिट्टी देने को लेकर हुई मारपीट में लाभार्थी की मौके पर मौत

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मनरेगा योजना के तहत कम मिट्टी देने को लेकर विवाद के दौरान हुई मारपीट में लाभार्थी की मौके पर ही मौत हो गई ।

बताया जाता है कि रामपुर पंचायत के वार्ड 5 गोढयारी टोला में सोमवार को करीब 11 बजे मनरेगा की मिट्टी गिराने के दौरान ट्रेक्टर चालक और लाभार्थी के बीच विवाद हुई। विवाद के बाद ट्रेक्टर चालक ने अपने नजदीकी लोगों को एकजुट कर लाभार्थी  35 वर्षीय  राजकुमार मुखिया को बेरहमी से पिटाई की। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से जानकारी प्राप्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा। लेकिन पीड़ित परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी या वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। बताया गया कि मनरेगा योजना के तहत बीपीएल परिवार के दरवाजे पर मिट्टी भराई कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से लाभार्थियों को 5 से 10 ट्रेलर मिट्टी दिया जा रहा था। उसमें भी मिट्टी के बजाय बालू दिया जा रहा था। सोमवार को राजकुमार मुखिया ने इसका विरोध किया तो ट्रेक्टर चालक और ठेकेदार के लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर उनको मौत की निंद सुला दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों में मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने बताया कि  सवेरे हमारे यहां 3 4 ट्रेलर मिट्टी गिराया गया था। हमारे घर में तीन बीपीएल कार्ड धारी हैं। हमारे पति ने कहा कि हमें पूरी मिट्टी गिरा दो इसके बाद दूसरे का गिरना। इतने में ट्रैक्टर चालक जोगिंदर मुखिया, सहयोगी सुनील मुखिया, राजेश, मुकेश, रुपेश, रामनाथ, सोमनाथ और सुधीर ने मिलकर गाली ग्लौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान ही मेरे पति की मौत हो गई। लेकिन इसके बावजूद वे लोग मारते रहे। राजकुमार मुखिया हत्या से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। पत्नी सुनीता देवी, पिता विन्देश्वरी मुखिया सहित दो पुत्र दो पुत्री की रूंदन से मातमी माहौल बना हुआ था।

वही परिजनों हत्यारे की गिरफ्तारी या वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अडी हुई थी। समाचार लिखे जाने तक घटना स्थल पर हीं मृतक का पड़ा था। परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि हत्या के बाद परिजनों के अनुसार हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए संघन छापामारी की जा रही है। शव अभी तक घटना स्थल पर हीं है। वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं।


Spread the news
Sark International School