महराजगंज/उत्तर प्रदेश : कोठीभार थानाक्षेत्र के कटहरी निवासी हिन्दुस्तान के पत्रकार एवं तहसील अध्यक्ष निचलौल अरूणेश मद्देशिया को विगत दिनों फोन छिनैती गिरोह का शातिर अपराधी द्वारा लगातार फोन पर जान से मारने की धमकी देना, पुलिस द्वारा सिर्फ मुकदमा दर्ज कर लेना और अपराधी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं करने के संबंध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महराजगंज के जिला अध्यक्ष रामचन्द्र रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह से मिला, पुलिस अधीक्षक ने कोठीभार पुलिस को तत्काल ठोस कार्यवाही का आदेश दिया।
इस मौके पर जिला संरक्षक अनूप श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रामचंद्र रावत , वरिष्ठ पत्रकार ओमकार कसेरा , जिला महामंत्री नवनीत त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी सौरभ पांडेय,भानु प्रताप तिवारी, आकाश रावत, डॉ. योगेंद्र पांडेय, अरुणेश मद्देशिया,अभिषेक मद्देशिया, महेश विश्वकर्मा, घनश्याम श्रीवास्तव,अभिमन्यु चौरसिया सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।