मधेपुरा/बिहार : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में जिला क्रिकेट लीग 2018 – 19 25 वें 25 वें दिन रविवार को टीपी कॉलेज के मैदान पर जेपीसीसी बनाम स्टेडियम क्लब के बीच मैच खेला गया।
जिसमें टॉस जीतकर स्टेडियम क्रिकेट क्लब ने 244 रन बनाए, जिसमें अमरदीप शाह 55 रन, अमरदीप आर्य 50 रन और रोशन 43 रन बनाए। जेपीसी गेंदबाज भावेश दो विकेट, करमजीत दो विकेट, दिग्विजय दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी जेपीसीसी की टीम सभी विकेट खोकर 156 रन बनाए। जिसमें मुन्ना 17 रन, चुन्ना 15 रन, रंजीत 15 रन बनाए। स्टेडियम क्रिकेट क्लब ने 96 रन से यह मैच जीत लिया। निर्णायक की भूमिका में यतेंद्र और धर्मेंद्र थे।
वहीं बीएन मंडल स्टेडियम में एमसीसी क्रिकेट क्लब बनाम अजहर एलेवन के बीच मैच खेला गया। जिसमें एमसीसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए। जिसमें गौरव 32 रन, दीपांकर 18 रन और अमरनाथ 14 रन बनाए। अजहर इलेवन के गेंदबाज पंकज चार विकेट, देव दो विकेट और शुभम सिंह दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी अजहर इलेवन की टीम 108 रन बनाकर यह मैच आठ विकेट से जीत लिया। अजहर इलेवन के बल्लेबाज गुरु शरण 32 रन, सूरज 28 रन, अंकुर 26 रन बनाये। निर्माण की भूमिका में अतुल और मोमिन थे।
सिंहेश्वर हॉट के मैदान पर एचपी फाउंडेशन बनाम गौती स्टैकर्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें गौती स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जिसमें अश्मित राज 68 रन और हिमांशु 15 रन बनाए। फाउंडेशन के गेंदबाज विनय कुमार चार विकेट, जीशान तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी फाउंडेशन के टीम 176 रन बनाकर यह मैच जीत लिया. जिसमें नदीम 26 रन और मासूम 48 रन बनाए। गौती स्टीकर्स के गेंदबाज अमित चार विकेट और अंकित दो विकेट लिए। निर्णायक की भूमिका में प्रमोद प्रभाकर और महबूब थे, स्कोरर ललन कुमार थे।
मौके पर मौजूद टुनटुन कुमार, आलोक एवं खिलाड़ी मौजूद थे। सचिव अमित कुमार ने बताया कि सोमवार का मैच बीएन मंडल स्टेडियम में साहुगढ़ क्रिकेट क्लब बनाम सिंहेश्वर एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा। वहीं टीपी कॉलेज के मैदान पर नेहाल पट्टी क्रिकेट क्लब बनाम सुघवा क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।