मधेपुरा/बिहार : विश्वविद्यालय की खामियों के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले छात्र राजद, एनएसयूआई, बीभीएम, जेएसीपी, एआईएसएफ के छात्र नेताओं ने जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर छात्रावास में बैठक का आयोजन किया। जहां छात्र नेताओं ने बताया कि विगत दिनों आठ सूत्री मेमोरेंडम बीएनएमयू कुलपति को सौंपा गया था।
24 घंटे का अल्टीमेटम के बावजूद बीएनएमयू प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर संयुक्त छात्र संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान किया था। जिस के प्रथम चरण में पुतला दहन कार्यक्रम किया गया और उसके बाद विश्वविद्यालय बंदी के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, पुन: दिनांक सात जनवरी को मुंह पर काली पट्टी लगाकर विश्वविद्यालय परिसर में धरना का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। इसके बावजूद विवि प्रशासन ने अगर सकारात्मक पहल नहीं किया तो संयुक्त छात्र संगठन चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन को बाध्य होगा, जिसकी जवाबदेही विवि प्रशासन की होगी।
बैठक में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष निशांत यादव, छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष संजीव कुमार, बीभीएम से मुन्ना जी, एआईएसएफ छात्र संघ कॉलेज अध्यक्ष नीतीश यादव, जेएसीपी जिलाध्यक्ष बिट्टू कुमार, छात्र राजद प्रधान महासचिव जापानी यादव, छात्र नेता नीतीश यदुवंशी, छात्र राजद काउंसिल मेंबर ऋषिकेश कुमार विवेक, छात्र नेता मंजेश यादव, सामंत कुमार, नीरज कुमार, जाप छात्र नेता राम प्रवेश यादव आदि छात्र नेता उपस्थित थे।