सुपौल : स्व०ललित नारायण मिश्र के पैतृक गांव पहुंचे बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

Spread the news

इरशाद आदिल 
संवाददाता
छातापुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने रविवार को भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के पैतृक गांव छातापुर प्रखंड के बलुआ बाजार स्थित समाधि स्थल पर पहुंचकर उसे श्रद्धांजलि अर्पित किया। आचार्य पंडित धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत ललितेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना कराया। उसके बाद श्री झा ने बलुआ बाजार स्थित स्वर्गीय राजा मिश्र के आवास पर जाकर उसके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उसे भी श्रद्धांजलि दी। वहीं पैक्स अध्यक्ष रिंकू मिश्र के बलुआ बाजार स्थित निज आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रिंकू मिश्रा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ झा का मिथिला परंपरागत तरीके से सम्मान करते हुए मिथिला पाग और चादर भेट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ड़ॉ झा ने कहा की यहां की जनता के द्वारा जो उसे मान सम्मान दिया गया है उसके लिए वह सदैव कोशी और मिथिला वासियों का ऋणी रहेंगे । साथ ही उन्होंने कहा लगातार कांग्रेस तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद लोगों का कांग्रेस के प्रति जो विश्वसनीयता बढ़ी है, उम्मीद है 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीट पर कब्जा जमाने में सफल होगी। उन्होंने जनता से 2019 के चुनाव मैं भरपूर साथ देने को अपील किया।

डॉ झा ने कहा कि पूर्व रेल मंत्री ललित बाबू के 45 वी पुण्यतिथि पर राज्य सरकार के कोई भी मंत्री का नहीं आने को लेकर भी नाराजगी प्रकट की। उन्होंने कहा मौजूदा बिहार सरकार मनमौजी सरकार है। यह कोई परंपरावादी सरकार नहीं है। इनको किसी भी राजनेता के मान सम्मान से कोई लेना देना नहीं है। इसीलिए स्वर्गीय ललित बाबू के पुण्यतिथि पर बिहार सरकार के द्वारा किसी भी राज्य सरकार के मंत्री का नहीं आना। यह सिर्फ ललित बाबू का ही नहीं कोसी और मिथिलांचल के जनता का अपमान है। इसीलिए सरकार का किसी भी राजनेता का सम्मान नहीं देना यह एक चिंता का विषय है।

स्वागत मे मोजूद रहे अंतरराष्ट्रीय ब्राहमण महासंस्था आरक्षण ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष बिमल झा ने मिडिया को बताया कि हम अतिथि देवो भवः परंपरा के तहत इनका स्वागत अपने गृह क्षेत्र मे करते है । किंतु जो दल सबो को साथ लेकर चलेगा, अनारक्षित समाज को भी लेकर चलेगा हमारा संगठन उसका समर्थन करेगा अन्यथा हमलोग नोटा तय कर चुके है ।

मौके पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ रंजीत मिश्र, राजद के पूर्व विधायक उदय कुमार गोईत, पूर्व मुखिया प्रवीण कुमार, संजय मिश्रा, सुमित मिश्रा, जय कृष्ण गुरुमेंता, प्रसंस तरुण झा, प्रोफेसर विमल यादव, फिरोज आलम, अरुण मिश्र, शंकर गुरुमेता, अशोक झा, पप्पू यादव, जुगनू आलम, डॉक्टर देवचंद्र यादव, गोविंद मेहता, कृष्णा मिश्रा उर्फ कैन्हैया आदि मौजूद थे ।

 


Spread the news
Sark International School