मधेपुरा/बिहार : विश्वविद्यालय में खेल की गतिविधियाँ तेज होंगी, खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। यह बातें कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय ने कही। वे रविवार को नार्थ कैम्पस में बहुद्देशीय खेल मैदान के समतलीकरण कार्य का शुभारंभ कर रहे थे। इस मैदान के बनने से खेलों के लिए जगह सुनिश्चित होगा और यहाँ एक साथ कई खेल खेले जा सकेंगे। प्रथम चरण में इस मैदान को समतलीकरण कर खेल के लायक बनाना है। इसके बाद नाली, पार्किंग आदि की व्यवस्था की जाएगी और धीरे – धीरे इसे स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।
कुलपति ने छात्र – छात्राओं से अपील की है कि वे नियमित रूप से कक्षा में आएं। विश्वविद्यालय उनकी सैद्धान्तिक एवं प्रामाणिक कक्षाओं के ससमय संचालन सुनिश्चित कर रही है। साथ ही उनके लिए बुनियादी सुविधाओं की भी बहाली की जा रही है।
इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो डा फारुक अली, डीएससडब्लू डा नरेंद्र श्रीवास्तव, सिनेटर डा नरेश कुमार, कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार, परिसंपदा पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डा अशोक कुमार सिंह, क्रीड़ा परिषद् के संयुक्त सचिव डा शंकर कुमार मिश्र, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, कोच डा रामकृष्ण यादव एवं संत कुमार आदि उपस्थित थे।