नालंदा : पूर्वोत्तर भारत से टीम का एबीवीपी नालंदा इकाई द्वारा भव्य स्वागत

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालंदा के द्वारा रविवार को श्रम कल्याण केंद्र मैदान में अंतर रज्य छात्र जीवन दर्शन(SEIL)के अंतर्गत पूर्वोत्तर भारत से आए सदस्यों का स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर जिला के सभी ऐतिहासिक स्थल का दौरा किया । जैसे नालंदा खंडहर, मेमोरियल हॉल, जापानी मंदिर वह धार्मिक स्थलों का परिभ्रमण किया। प्रदेश मंत्री सोनू कुमार ने कहा कि आए हुए टीम का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालंदा पूरी गर्मजोशी के साथ स्वागत करती है । इसका आयोजन का मुख्य उद्देश्य कि वामपंथियों के द्वारा लगातार देश की जनता को बहकाया जा रहा है। इसीलिए इसका आयोजन किया गया है। जिससे लोगों को बीच प्यार और भाईचारा बढ़ेगा। इसका आयोजन गोपाल कुमार, नगर मंत्री गुलशन कुमार के द्वारा किया गया था ।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर राजपूत , आयुष विश्वकर्मा, नालंदा कॉलेज अध्यक्ष बलबीर सिंह, उपाध्यक्ष निशा रानी, पवन सक्सैना ,सुरजीत मौर्य, ज्योति रानी , नागमणि मुस्कान, गणेश शंकर विद्यार्थी, धर्मवीर, रूपेश कुमार ,ललित पांडे , अनुराग कुमार , निरंजन कुमार हर्ष कुमार आदि लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School