दरभंगा/बिहार : रेवढ़ा के नेशनल पब्लिक स्कूल & स्टूडेंट्स कोचिंग सेण्टर के प्रागण में आलम ब्रोदर्स और हाईटेक हेल्थ केअर सेन्टर एवं हाईटेक डेंटल केअर सेन्टर (पुपरी) की ओर से एजुकेशनल टूर्नामेंट 2018 का आयोजन किया गया। जिसमे 15 गांव के 144 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इसका एक चरण परीक्षा के रूप 30 दिसंबर 2018 को सम्पन्न किया गया।
आज पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस में प्रथम पुरस्कार और स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर अवार्ड रेवढ़ा निवासी मो० शमीम की पुत्री मिन्हाज शमीम को, द्वितीय पुरस्कार रेवढ़ा निवासी कपलेश्वर राउत के पुत्र सोनू कुमार को और तृतीय पुरस्कार जाले निवासी शंकर शाह के पुत्र दीपक कुमार ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रूप में मैडल दिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ कब्दुल मुक्सिद खान (प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कॉलेज, मौलाना आज़ाद उर्दू नेशनल यूनिवर्सिटी, दरभंगा), विशेष अतिथि आदरणीय सरफ़राज़ आलम, एसडीएम मधुबनी, आदरणीय डॉ मोहम्मद इम्तेयाज़ जावेद, डॉ शफीउल्लाह, डॉ एम के तबरेज़, इंजीनियर नाज़ियल्लाह, शिब्ली नोमानी, फ़ारूक़ अहमद, डॉ नूरुल अहद, प्रो. मोहम्मद मुंतसिर आलम, ओसामा सिद्दीकी, मो० अरशद सिद्दीकी और आलम बिहारी ब्रदर्स उपस्थित थे।