मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : गोलबाजार स्थित भगत धर्मशाला के सामने रविवार को आरएसएस द्वारा शीत शिविर 2019 का आयोजन किया गया। इससे पहले पूरे शहर में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया।
शीत शिविर की अध्यक्षता अनिल कुमार वर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष शीत शिविर का आयोजन कर नये और पुराने स्वयंसेवको का मिलन होता है। राष्ट्रहित के संबंध में स्वयंसेवको को जानकारी दिया जाता है। दो दिवसीय शीत शिविर में युवाओं के अंदर देशप्रेम की भावना जागृत किया गया।
संघ के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए सह प्रांत कार्यवाहक जीवन सिंह ने बताया कि संपूर्ण हिन्दू समाज को संगठित करते हुए उसमें व्याप्त छुआछूत, ऊंच निच आदि कुरितियो को दूर करते हुए अनुशासन, ईमानदारी, कर्मठता, देशभक्ति, चरित्र निर्माण आदि अच्छाइयों को भरते हुए, इस महान राष्ट्र को परम शक्तिशाली, वेभवशाली बनाना ही संघ का मुख्य उद्देश्य है।
मौके पर पूर्व जिला संघ चालक ब्रह्मानंद जयसवाल, कोसी विभाग प्रचारक संतोष झा, जिला शारीरिक प्रमुख बोद्धनारायण ऋषिदेव, जिला सह संघचालक शिव अवतार भगत, सह जिला कार्यवाह दिलीप शर्मा, उपेन्द्र भगत, चक्रधर मेहता, जयनारायण दास, उपेन्द्र आनंद, जितेन्द्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विपिन कुमार, विकास आनंद सहित दर्जनों स्वयंसेवक मौजूद थे।