बिहारीगंज/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र के मंजौरा कैंप प्रभारी भगवान पांडे विगत ढाई वर्षों से मजोरा कैंप में पदस्थापित थे। एस आई के पद पर पदोन्नति होने पर व सहायक थाना कटिहार में स्थानांतरण होने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें नम आँखों से विदाई दी। सरपंच जोतिष शर्मा पेक्स अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मेहता और प्रमोद पासवान ने अंग वस्त्र और कलम दे कर विदाई समारोह के मौके पर कैंप प्रभारी भगवान पांडे को सम्मानित किया। कैंपर गाड़ी भगवान पांडे ने स्थानीय लोगों के से सम्मान पाकर जार-जार रोने लगे।
श्री पांडे ने मौके पर कहा कि आप लोगों का प्यार और स्नेह सदा हमारे साथ रहेगा। मंजौरा मुखिया मनोज भारती, जोतेली पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र मेहता, मंजोर पैक्स अध्यक्ष अरशद अंसारी, किस्मत अंसारी, जयप्रकाश मेहता, मुकेश सिंह, अजीत सिंह, विजय सिंह, जाबिर मंसूरी, हरी प्रसाद सिंह, बीड़ी रामपाल रनपाल सरपंच ज्योतिष शर्मा आदि ने समारोह के मौके पर भाव विह्वल होकर कहा कि श्री पांडे के कार्यकाल में इस क्षेत्र में लोगों ने निर्भीक होकर के अमन चैन का जिंदगी जिया है।
विदाई समारोह में शिवराज यादव, अंबिका सिंह, मिथलेश कुमार, बम बम मेहता वार्ड सदस्य विनय कुमार जयसवाल, मनी पासवान, ललन कुमार पासवान, संतोष पासवान सहित स्थानीय गणमान्य ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण और ओ पी के सभी हवलदार शिवजी यादव मिथिलेश कुमार सशस्त्र बल उपस्थित थे।