दरभंगा : दरभंगा एसएसपी बाबू राम के योगदान देते ही मिली बड़ी सफलता

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम के योगदान के पहले दिन ही बड़ी कामयाबी मिली है। बड़ी मात्रा में शराब के साथ अग्नेयास्त्र भी बरामद किया गया है।

इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर बहादुरपुर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी के एक जर्जर मकान में छापामारी कर और सामने खड़ी मिनी ट्रक यूपी 13 एटी 5455 से बड़ी संख्या में रॉयल स्टैग कंपनी का 750’ की 130 बोतल और 375’ का 456 बोतल 180’ का 2668 बोतल और मैकडॉवेल कंपनी के 750’ का 40 बोतल तथा सोफी अनामिका कंपनी का नेपाली शराब 300’ का 600 बोतल कुल 782 लीटर एवं 180 लीटर नेपाली शराब बरामद किया गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि मामले को लेकर बहादुरपुर थाना में 6/19 मामला दर्ज किया गया है। साथ ही धंधे में लिप्त ख्वाजासराय का रहने वाला मो.अब्बास का पुत्र मो.जाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं दूसरी तरफ गुप्त सूचना के आधार पर बाजितपुर छपलिया में छापामारी के क्रम में जितेंद्र कुमार महतो थाना बहादुरपुर के घर से 375’ के चार बोतल के साथ एक देसी कट्टा चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। इसको लेकर बहादुरपुर थाने में कांड संख्या 5/ 19 आर्म्स एक्ट और शराब अधिनियम के तहत दर्ज कराया गया है। जितेंद्र कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Spread the news
Sark International School